Trending

अमीर बनने के 11 तरीक़े | 11 Ways to Become Rich | The Business School By Robert Kiyosaki In Hindi

11 Ways to Become Rich | The Business School By Robert Kiyosaki In Hindi

अमीर बनने के 11 तरीक़े | 11 Ways to Become Rich | The Business School By Robert Kiyosaki In Hindi
अमीर बनने के 11 तरीक़े | 11 Ways to Become Rich | The Business School By Robert Kiyosaki In Hindi

        💕Hello Friends,आपका स्वागत है www.learningforlife.cc में। ज्यादातर लोगों के पास उचित financial education नहीं है, इसलिये वे बिज़नेस नेटवर्क बनाने के बजाय अमीर बनने के कई दूसरे रोचक तरीक़े ढूँढ़ लेते हैं। For Example करोड़ों लोग अमीर बनने के लिये लॉटरी खेल रहे हैं या hard work करके पैसे बचा रहे हैं। और कुछ लोग तो इन तरीक़ों का प्रयोग करके सचमुच अमीर बन जाते हैं। अगर हम अमीर बनना चाहते है, तो हमें वह तरीक़ा खोजना चाहिये जो हमारे लिये सबसे अच्छी तरह से काम कर सके। इस पोस्ट में "बिज़नेस स्कूल" by Robert Kiyosaki Book से कुछ तरीक़े दिये जा रहे हैं जिनके द्वारा लोग अमीर बनते हैं।

1. आप किसी के पैसे के लिये उससे शादी करके अमीर बन सकते हैं।

        यह अमीर बनने का बहुत popular तरीक़ा है। परंतु rich dad कहते थे, “तुम जानते हो किस तरह के लोग पैसे के लिये शादी करते हैं।”

2. आप बदमाश बनकर अमीर बन सकते हैं।

        Rich dad कहते थे, “बदमाश बनने के साथ problem यह है कि आपको दूसरे बदमाशों के साथ काम करना पड़ता है। ज़्यादातर बिज़नेस विश्वास पर टिका होता है। परंतु जब आपके पार्टनर बदमाश होंगे तो आप किस तरह से उन पर भरोसा करेंगे। अगर आप ईमानदार हैं और आप बिज़नेस में कोई ईमानदार ग़लती करते हैं तो ज़्यादातर लोग समझ जायेंगे और आपको दूसरा मौक़ा देंगे। इसके अलावा, अगर आप अपनी ग़लतियों से सीखेंगे तो आप पहले से अच्छे बिज़नेसमैन बन जायेंगे। परंतु अगर आप बदमाश हैं और आप कोई ग़लती करते हैं तो या तो आप जेल जायेंगे या फिर आपके पार्टनर आपको अपने बेहतरीन तरीक़ों से उस ग़लती की सज़ा देंगे।”

3. आप लालची बनकर अमीर बन सकते हैं।

        Rich dad कहते थे, “दुनिया ऐसे लोगों से भरी पड़ी है जो लालची बनकर अमीर होना चाहते हैं। लालची अमीर लोग सबसे ज्यादा आलोचना (Criticism) के पात्र होते हैं।”

        2000 के स्टॉक मार्केट क्रैश के बाद दुनिया ने उन कंपनियों की कहानियाँ चटखारे लेकर पढ़ी जिन्होंने अपने वित्तीय रिकॉर्ड तोड़–मरोड़कर बताये थे। महीनों तक समाचारों में एनरॉन, वर्ल्डकॉम, आर्थर एन्डरसन और वॉल स्ट्रीट विश्लेषकों के लीडर्स के बारे में कहानियाँ आती रहीं जिन्होंने झूठ बोला था, धोखा दिया था और चोरी की थी। दूसरे शब्दों में इन अमीर लालची लोगों में से कुछ इतने लालची थे कि उन्होंने कानून तोड़ दिया और वे बदमाश बन गये। 21st century के पहले कुछ सालों ने लालच, भ्रष्टाचार (Corruption), और नैतिक मार्गदर्शन के अभाव के कुछ सबसे बुरे example set किये और यह prove किया कि बदमाश लोग सिर्फ़ वही नहीं होते जो नशे का कारोबार करते हैं, नकाब पहनते हैं और बैंक लूटते हैं।

4. आप सस्ते बनकर भी अमीर बन सकते हैं।

        Rich dad कहते थे, “सस्ते बनकर अमीर बनने की कोशिश करना सबसे popular तरीक़ा है। जो लोग सस्ते बनकर अमीर बनने की कोशिश करते हैं वे अक्सर अपनी income से कम ख़र्च में गुज़ारा करने की कोशिश करते हैं, बजाय इसके कि वे अपनी income बढ़ाने के तरीक़े खोजें। सस्ते बनकर अमीर बनने के साथ problem यह है कि अंत में आप सस्ते ही बने रहते हैं।”

        हम सबने उन लोगों की कहानियाँ सुनी हैं जिन्होंने पूरी life पैसा इकट्‌ठा करने में, पाई–पाई बचाने में, सेल में सामान ख़रीदने में गुज़ार दी है, सिर्फ़ इसलिये ताकि उनके पास बहुत सारा पैसा इकट्‌ठा हो जाये। परंतु उनके पास काफ़ी पैसा होता है, फिर भी वे सचमुच ग़रीब आदमी की तरह ही ग़रीबी में रहते हैं। अमीर डैडी को इस बात में बहुत कम समझदारी दिखी कि काफ़ी पैसा पास में होने के बावज़ूद कोई आदमी ग़रीबों की तरह रहे।

5. आप कड़ी मेहनत (hard work) से अमीर बन सकते हैं।

        Rich dad के अनुसार hard work से अमीर बनने के साथ दिक़्क़त यह है कि hard work करने वाले लोगों को अक्सर अपने पैसे और life का आनंद लेने में मुश्किल आती है। दूसरे शब्दों में, वे सिर्फ़ hard work ही कर सकते हैं। वे यह नहीं जान पाते कि life का आनंद कैसे लिया जाता है।

        जो लोग पैसे के लिये शारीरिक रूप से कड़ी मेहनत करते हैं, वे अक्सर ग़लत तरह की income के लिये hard work कर रहे हैं... क्योंकि hard work से हासिल होने वाली income पर सबसे ज़्यादा टैक्स लगता है। ज्यादातर नौकरीपेशा (employed) लोग सबसे ज्यादा rate पर टैक्स देते हैं। कई लोग ज़िदगी भर hard work करते हैं परंतु last में उनके पास अपने hard work के बदले में दिखाने के लिये कुछ नहीं होता। Hard work में कुछ गलत नहीं है अगर यह कुछ साल तक ही किया जाये और उसके बाद आपके पास चुनने के लिये यह विकल्प हो कि अब आप कभी पैसे के लिये काम नहीं करेंगे!

6. आप बहुत ज्यादा स्मार्ट, प्रतिभाशाली (Brilliant), आकर्षक (Attractive), या गुणी होकर अमीर बन सकते हैं।

        टाइगर वुड्स बहुत ज्यादा brilliant गोल्फर के एक example हैं... एक गोल्फर जिन्होंने अपनी प्रतिभा को विकसित करने में कई साल लगाये। लेकिन brilliant, स्मार्ट या गुणी होना अमीर बनने की गारंटी नहीं है। Rich dad कहते थे, “दुनिया ऐसे brilliant लोगों से भरी पड़ी है जो कभी अमीर नहीं बन पाते। हॉलीवुड में ही देख लो, वहाँ पर आपको कई सुंदर, Attractive और Brilliant एक्टर मिलेंगे जिनकी income ज़्यादातर लोगों से कम है।” आँकड़ों से यह भी पता चलता है कि 65% प्रोफेशनल एथलीट अपना कैरियर खत्म होने के पाँच साल बाद तक दिवालिया (bankrupt) हो जाते हैं। पैसे की दुनिया में अमीर बनने के लिये ईश्वर द्वारा आपको दिये गये दिमाग़, प्रतिभा या सुंदरता ही काफ़ी नहीं हैं, आपको इससे ज्यादा की जरूरत होती है।

7. आप क़िस्मत (luck) के सहारे अमीर बन सकते हैं।

        क़िस्मत के सहारे अमीर बनने की कोशिश करना लगभग उतना ही लोकप्रिय है जितना कि सस्ते बनकर अमीर बनने की कोशिश करना। करोड़ों लोग लॉटरी, रेस के घोड़ों, कैसिनो और खेलों पर अरबों डॉलर, शायद खरबों डॉलर दाँव पर लगाते हैं और सभी यह उम्मीद करते हैं कि क़िस्मत उन पर मेहरबान होकर उन्हें अमीर बना देगी। जैसा हम सभी जानते हैं कि एक ही व्यक्ति ख़ुशक़िस्मत होगा जबकि हज़ारों या लाखों लोग बदक़िस्मत होंगे। अध्ययनों से यह भी पता चलता है कि ज्यादातर लॉटरी जीतने वाले ढेर सारी दौलत जीतने के बाद भी दिवालिया (bankrupt) हो जाते हैं, हालाँकि जो दौलत उन्होंने जीती थी वह इतनी ज्यादा थी कि उसे कमाने के लिये उन्हें 5 जन्म लेने पड़ते। इसलिये, एक या दो बार खुशक़िस्मत हो जाने का यह मतलब नहीं है कि आप अपनी संपत्ति को अपने पास रख पायेंगे।

8. आप पैतृक संपत्ति के मालिक बनकर अमीर बन सकते हैं।

        जब हम बीस साल के होते हैं तो आम तौर पर हमें यह मालूम हो जाता है कि हमें विरासत में क्या मिलने वाला है। अगर आप यह जानते हों कि आपको ज़्यादा कुछ नहीं मिलने वाला है तो स्पष्ट रूप से आपको अमीर बनने का कोई दूसरा तरीक़ा ढूँढ़ लेना चाहिये।

9. आप निवेश (Investment) करके अमीर बन सकते हैं।

        Author को अक्सर जो शिकायतें सुनने को मिलती हैं उनमें से एक यह है कि निवेश करने के लिये पहले आपके पास पैसे होना चाहिये। ज़्यादातर मामलों में यह बात सही है। निवेश के साथ एक और problem है। अगर आपके पास financial education नहीं हैं और आपके पास निवेश करने का प्रशिक्षण (training) नहीं है तो आप अपने पूरे निवेश को गँवा सकते हैं। जैसा हमने देखा है, स्टॉक मार्केट जोखिम भरा और अविश्वसनीय है, जिसका मतलब यह है कि एक दिन आप पैसा कमाते हैं और अगले दिन आपका सारा पैसा चला जाता है। रियल एस्टेट में हालाँकि आप निवेश करने के लिये अपने बैंकर का पैसा use कर सकते हैं, लेकिन प्रचुर संपत्ति हासिल करने के लिये फिर भी थोड़े पैसे और education की ज़रूरत होती है।

10. आप बिज़नेस बनाकर अमीर बन सकते हैं।

        बिज़नेस बनाना वह तरीक़ा है जिसके द्वारा ज़्यादातर अमीर लोग बहुत अमीर बने हैं। बिल गेट्स ने माइक्रोसॉफ़्ट बनाया, माइकल डेल ने अपने डॉरमिटरी रूम में डेल कम्प्यूटर्स की स्थापना की। ज़ीरो से बिज़नेस बनाने के साथ problem यह है कि यह अमीर बनने के सभी तरीक़ों में सबसे जोखिम भरा है। फ्रैंचाइज़ी ख़रीदना, जो कम जोखिम भरा है, बहुत महँगा हो सकता है। जाने–माने फ्रैंचाइज़ी ख़रीदने की कीमत 1 लाख डॉलर से 15 लाख डॉलर के बीच हो सकती है और इसमें सिर्फ़ फ्रैंचाइज़ी के अधिकार ही शामिल हैं। शुरुआती फीस के बाद ट्रेनिंग, एडवर्टाइज़िंग और support के लिये आपको हर महीने कपनी हेडक्वार्टर को pay करना होगा। इसके अलावा, यह support भी इस बात की कोई गारंटी नहीं देता कि आप प्रचुर संपत्ति कमा ही लेंगे। कई बार आदमी को अपने फ्रैंचाइज़र या कंपनी हेडक्वार्टर को pay करना ही होता है, भले ही उसका फ्रैंचाइज़ी घाटे में चल रहा हो। हालाँकि फ्रैंचाइज़ी ख़रीदना जीरो से अपना ख़ुद का बिज़नेस शुरू करने से कम जोखिम भरा है, परंतु आँकड़े बताते हैं कि एक तिहाई (1/3) फ्रैंचाइज़ी दिवालिया (bankrupt) हो जाते हैं।

        अमीर बनने के 11 वे तरीके पर बढ़ने से पहले यह जानते है कि छोटे बिज़नेस मालिक और बड़े बिज़नेस मालिक में क्या difference होता है। Difference यह होता है कि बड़े बिज़नेस मालिक नेटवर्क बनाते हैं। दुनिया छोटे बिज़नेस मालिकों से भरी पड़ी है। For Example: एक अकेले रेस्तराँ के मालिक और मैक्डॉनल्ड्स के founder रे क्रॉक में यह difference है कि मैक्डॉनल्ड्स हैमबर्गर रेस्तराँओं का नेटवर्क है जिसे फ्रेंचाइज़ी नेटवर्क के नाम से जाना जाता है। असली बात यह है कि छोटे बिज़नेस मालिक और बड़े बिज़नेस मालिक के बीच difference उनके नेटवर्क के आकार का होता है। आसान शब्दों में कहा जाये तो बिज़नेस नेटवर्क बनाकर ही दुनिया के सबसे अमीर लोग अमीर बनते हैं।

11. आप नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस बना सकते हैं।

        नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस संपत्ति हासिल करने का बहुत ही नया और क्रांतिकारी तरीक़ा है। अगर आप अमीर बनने के पहले 10 तरीक़ों पर निगाह डालें तो आप पायेंगे कि इनका दृष्टिकोण आत्म–केंद्रित है यानी इन सभी में इंसान ख़ुद अमीर बनता है। नेटवर्क मार्केटिंग एक नया तरीक़ा है जो संपत्ति को हर उस आदमी के साथ बाँटना चाहता है जो सचमुच प्रचुर संपत्ति हासिल करना चाहता है। नेटवर्क मार्केटिंग सिस्टम इस तरह से बनाया गया है कि कोई भी आदमी इस संपत्ति में हिस्सेदारी कर सकता है।

        यह सिस्टम हर उस आदमी के लिये खुला है जिसमें आगे बढ़ने की इच्छा है, संकल्प है और लगन है। यह सिस्टम इस बात की सचमुच परवाह नहीं करता कि आप किस कॉलेज में पढ़े हैं या आप कॉलेज में पढ़े भी हैं या नहीं या आप आज कितना पैसा कमा रहे हैं, आपकी जाति या लिंग क्या है, आप कितने attractive हैं, आपके parents क्या हैं या आप कितने Popular हैं। ज़्यादातर नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियाँ इस बात की परवाह करती हैं कि आप सीखने के लिये, बदलने और विकास करने के लिये कितने इच्छुक हैं और जब आप बिज़नेस मालिक बनना सीखते हैं तो क्या आपमें वह हौसला है कि आप राह में आने वाली मुश्किलों से नहीं घबरायेंगे।

☝ यह लिया गया है "The Business School" By Robert Kiyosaki book से। यदि detail में पढ़ना चाहते है तो इस book को यहां से खरीद सकते है 👇

Post a Comment

Previous Post Next Post